अभी देश में बुलेट ट्रेन का निर्माण मुंबई से गुजरात के बिच बहुत तेज़ी से किया जा रहा है, और इसका काम जमीनी स्तर पर भी दिखना शुरू हो चूका है। वही लम्बे इन्तजार और लोगो की मांग के बाद अब वाराणसी हवारा कोलकत्ता के बिच शुरू होने वाली नई बुलेट ट्रेन प्रयोजना जो की बिहार से भी होक गुजरेगी इसका काम अब तेज़ हो रहा है खबरों के अनुसार बताया जा रहा है, की इस प्रोजेक्ट के लिए सर्वे का काम तेज़ी से किया जा रहा है। इसका मलतब साफ़ है की अगर सब ठीक रहा तो वाराणसी-हवारा-कोलकाता के बिच भी बुलेट ट्रेन दौड़ती हुई आपको दिखेगी।
बिहार के इन शहरों से हो कर गुजरेगी खबरों की माने तो वाराणसी-हावड़ा हाइ स्पीड रेल नेटवर्क के लिए सामाजिक प्रभाव और पुनर्वास पर होने वाले खर्च के सर्वे का काम टीला कंसल्टेंट्स एंड कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड और मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के कंसोर्टियम को दिया गया है। नेशनल हाइ स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर (Detailed Project Report (DPR)) बनाने में जुटी है। वही आपको यह भी जानकारी के लिए बता दू की यह रेल लाइन 760 किलोमीटर लंबी होगी, जो बिहार में पटना, झारखंड में धनबाद और बंगाल में बर्दवान से होते हुए गुजरेगी।
Input: Daily Bihar