बीपीएसएससी स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, एएसआई (Steno Assistant Sub Inspector, ASI) फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (Bihar Police Subordinate Services Commission, BPSSC) ने स्टेनो ASI परिणाम ऑफिशियल पोर्टल bpssc.bih.nic.in पर रिलीज किया है। ऐसे सभी उम्मीदवार, जो दस्तावेज़ सत्यापन दौर सहित विभिन्न सेलेक्शन राउंड में उपस्थित हुए हैं, वे बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रिजल्ट की लिस्ट को चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके रिजल्ट की जांच की जा सकती है।
रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
उम्मीदवारों को सबसे पहले बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी bpssc.bih.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर, लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है बिहार पुलिस में स्टेनो सहायक उप-निरीक्षक के 133 रिक्त पदों के लिए अंतिम चयन सूची। आपको स्क्रीन पर बिहार पुलिस एएसआई रिजल्ट पीडीएफ की पीडीएफ मिल जाएगी। अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए बिहार पुलिस स्टेनो एएसआई रिजल्ट 2021 को सेव करें।
टाइपिंग स्किल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 702 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। टाइपिंग स्किल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर, कुल 313 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से योग्य घोषित किया गया है।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, आयोग ने 10 जनवरी 2021 (रविवार) को कुल 8744 उम्मीदवारों के लिए बिहार पुलिस स्टेनो एएसआई परीक्षा आयोजित की थी। कुल 6408 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इनमें कुल 866 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
Input: DTW24