बिहार पंचायत चुनाव के अजब-गजब रंग: मैदान-ए-जंग में आमने-सामने पति-पत्नी, पढ़ें दिलचस्प कहानी

नवादा. बिहार में पंचायत चुनाव में एक से बढ़कर एक रंग देखने को मिल रहे हैं. सत्ता का मोह ऐसा होता है कि अपने अपनों के ही खिलाफ चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने के लिए उतर पड़े हैं. ऐसा कई बार देखा गया है कि राजनीति में अपने ही अपनों के खिलाफ प्रतिद्वंदी बन जाते हैं. पिता-पुत्र, मां-बेटे, भाई-भाई, देवर-भाभी जैसे रिश्तों के आमने-सामने होने की तो कई खबरें हमने देखी-सुनी हैं, पर नवादा में इससे भी बढ़कर हुआ है. यहां पंचायत चुनाव में पति-पत्नी ही एक दूसरे खिलाफ चुनावी मैदान में उतर आए हैं. सदर प्रखंड के ओरैना पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार अमित कुमार और उनकी पत्नी पूनम कुमारी चुनावी मैदान में आमने-सामने  हैं. दोनों के एक साथ एक ही पंचायत के मुखिया उम्मीदवार के लिए खड़े हो जाने से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

पूरे पंचायत के साथ-साथ प्रखंड में लोग खूब इसकी चर्चा कर रहे हैं कि आखिर कौन सी मजबूरी रही कि वे दोनों एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं. खास बात यह है कि दोनों पति-पत्नी के मैदान में उतरने से घर का माहौल बिल्कुल ही सामान्य है. परिवारवाले इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि अगर इन दोनों में से कोई भी एक जीतता है तो खुशियां अंत में घर में ही आएंगी और पंचायत का विकास जरूर होगा.

घर में कोई किसी का पक्ष नहीं ले रहा है मगर परिवार के सदस्य दोनों का हौसला अफजाई जरूर कर रहे हैं. दरअसल शुरुआत से ही दोनों ने मन बना लिया था कि पत्नी महिलाओं की आवाज बनकर पंचायत का विकास करेंगी तो वही समाज के हर वर्ग तक सरकार की योजनाएं पहुँचे इसी कार्य को लेकर पति मैदान में उतर पड़े हैं.

बहरहाल, पूनम कुमारी की रोजमर्रा की दिनचर्या भले ही सामान्य हो वह रोज की तरह अपने पति समेत परिवारवालों के सभी कार्यों को निपटा रही हैं. मगर चुनावी मैदान में उनसे दो-दो हाथ करने के लिए अभी से कमर कस लिया है. अब जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आता जाएगा वैसे-वैसे यह और भी दिलचस्प होता जाएगा कि इस चुनावी मैदान में किनके हाथ बाजी लगेगी.

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *