झारखंड को बिहार से जोड़ने के लिए सोन नदी पर पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस पुल निर्माण में 200 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। बिहार सरकार की तरफ से इसकी घोषणा कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोन नदी पर बनने वाला यह पुल गढ़वा के श्रीनगर और रोहतास के नौहट्टा को जोड़ेगा। इस पुल निर्माण के लिए 2 साल का समय निर्धारित किया गया है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि सोन नदी पर पुल बन जाने से बिहार और झारखंड के लोगों को अपने राज्य से दूसरे राज्य जाने में काफी सहूलियत होगी। काफी लंबे अरसे से लोग श्रीनगर-पंडुका पुल का इंतज़ार कर रहे हैं।
Input: Daily Bihar