कोरोना का असर कम होने के बाद सरकार ने जो सहूलियतें दी हैं उससे अब देश में एविएशन सेक्टर में जबरदस्त हलचल दिख रही है|वहीं एयरलाइंस नई-नई उड़ानें शुरू कर रही हैं|दिग्गज एयरलाइन SpiceJet ने 31 अक्टूबर के बाद एक साथ 28 नई डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है| बता दें की कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह विंटर शेड्यूल के तहत जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर जैसे टूरिस्ट हॉटस्पॉट के अलावा प्रमुख मेट्रो शहरों के लिए भी नई उड़ानें शुरू करेगी.
इन शहरों के लिए भी फ्लाइट
SpiceJet पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से अहमदाबाद, कोलकाता और श्रीनगर के लिए नई उड़ानें शुरू करेगी.
सरकार ने दी छूट
गौरतलब है कि सरकार ने गत 12 अक्टूबर को ही इस बात की एयरलाइन्स को इस बात की इजाजत दी है कि वे 18 अक्टूबर को बिना किसी कैपिसिटी लिमिट के अपनी उड़ानें चला पाएंगे…
बता दें की सरकार ने पिछले साल 25 मई को ही करीब दो महीने के रोक के बाद डोमेस्टिक उड़ानें शुरू करने की इजाजत दी थी, लेकिन प्री-कोविड क्षमता के सिर्फ 33 फीसदी सीटों पर ही टिकट देने की शर्त लगाई गई थी…
Input: DTW24