1 अक्टूबर से एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग और सब्सिडी के नियमों में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. आपको बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग के दौरान कंपनियां कई तरह के ऑफर एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने वालों को प्रदान करती है. कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को कई तरह के डिस्काउंट ऑफर भी दिए जाते हैं. आइए जानते हैं LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग के दौरान आपके इस तरह के डिस्काउंट ऑफर पा सकते हैं और अपने पैसों की बचत कर सकते हैं…
अक्सर देखा जाता है कि लोग मोबाइल से गैस सिलेंडर बुक कर लेते हैं और जब डिलीवरी ब्वॉय गैस सिलेंडर पहुंचाने घर आता है तो उसे कैश पेमेंट करते हैं ऐसे में ₹1 की भी बचत नहीं हो पाती है.
अगर आप अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग ऑनलाइन करते हैं तो आप इस पर डिस्काउंट पा सकते हैं. आपको बता दें कि कई तेल कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर के ऑनलाइन बुकिंग पर डिस्काउंट प्रदान करती है. एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग पर सिर्फ डिस्काउंट ही प्रदान नहीं किया जाता है बल्कि कैशबैक भी प्रदान किया जाता है.आजकल ऑनलाइन बुकिंग का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है. एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग में भी आजकल ऑनलाइन बुकिंग करने पर कई सारे कैशबैक और डिस्काउंट मिलने लगे.
Liquefied Petroleum Gas ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन जैसे कि गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे प्लेटफार्म से एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग करने और फिर इनका भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को काफी अधिक छूट दी जा रही है.
Paytm से गैस सिलेंडर बुक करने पर ₹500 का कैशबैक मिल रहा है. अलग-अलग प्लेटफार्म से गैस बुकिंग करने पर अलग अलग तरह का डिस्काउंट दिया जाता है. आप क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के माध्यम से गैस सिलेंडर बुक करके इस तरह का छूट पा सकते हैं.
इंडेन गैस बुकिंग देश के लोग अब घर बैठे ही अपने मोबाइल पर इंटरनेट के माध्यम से एक गैस की बुकिंग कर पाएंगे। इंडेन गैस बुकिंग (booking) के लिए अब उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस सुविधा के अंतर्गत मोबाइल (mobile) पर एक नंबर डायल (number dial) करना होगा। नंबर को डायल करते ही इंडियन गैस कंपनी (Indane Gas Company) का सिलेंडर बुक हो जाएगा।
गैस सिलेंडर की बुकिंग में आने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अब कंपनियों ने ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है. इसका लाभ देश का हर नागरिक ले सकता है.
Input: Daily Bihar