ट्रेन का किराया होगा सस्ता, 29 से चलेगी AC3 इकोनॉमी क्लास की पहली ट्रेन, 8% कम होगा किराया

29 अक्टूबर से चलेगी AC3 इकोनॉमी क्लास की पहली ट्रेन, 8% कम होगा किराया : अब सस्ते दर पर एसी ट्रेन (AC Train) में लोगों को सफर करने की सुविधा मिलेगी. दरअसल, भारत की पहली गति शक्ति एक्सप्रेस (Gati Shakti Express) ट्रेन की शुरुआत शुक्रवार यानी 29 अक्टूबर, 2021 से हो रही है. यह ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली के आनंद विहार से पटना के बीच चलेगी.

 

 

 

 

 

 

एसी3 इकोनॉमी कोचों में सामान्‍य एसी3 टियर कोच की तुलना में सफर सस्‍ता

यह ट्रेन पूरी तरह से एसी3 इकोनॉमी क्लास (AC-3 Economy) के कोच की ट्रेन होगी. इसका किराया सामान्य एसी3 क्लास से करीब 8 फीसदी कम होगा. फिलहाल इस ट्रेन को फेस्टिवल स्पेशल के तौर पर शुरू किया जा रहा है. आनंद विहार से यह ट्रेन रात 23:10 चलकर अगले दिन सुबह 15:45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन पटना से 17:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 09:50 आनंद विहार पहुंचेगी.

 

 

 

इन स्टेशनों पर होगा गति शक्ति एक्सप्रेस का ठहराव

रास्ते में यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, दिन दयाल उपाध्याय, दानापुर में भी रुकेगी. आनंद विहार से यह ट्रेन 29 और 31 अक्टूबर फिर 2, 5 और 7 नवंबर को चलेगी और पटना से 30 अक्टूबर फिर 1, 3, 6 और 8 नवंबर को चलेगी.

 

 

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *