बिहार पुलिस का घुसखोर इंसपेक्टर निकला करोड़पति, छापेमारी के बाद हुआ भंडाफोड़, गिरफ्तार

‘धनकुबेर’ निकला बिहार पुलिस का इंस्पेक्टर, अकाउंट में मिले 92 लाख कैश, करोड़ो की संपत्ति भी खरीदी : बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने इन दिनों सरकारी पद पर बैठे भ्रष्ट औऱ धनकुबेर अफसरों के खिलाफ ऑपरेशन भ्रष्टाचार चला रखा है. आर्थिक अपराध इकाई की गिरफ्त में अब तक कई अधिकारी और कर्मचारी आ चुके हैं.

 

 

 

 

इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी पटना के जक्कनपुर के थानेदार (Patna Police Inspector) कमलेश शर्मा पर आर्थिक अपराध इकाई ने दबिश देते हुए छापेमारी अभियान चलाया. शनिवार को बिहार पुलिस (Bihar Police) के इंस्पेक्टर कमलेश शर्मा के 4 ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान उनके द्वारा अर्जित की गई अकूत संपत्ति का भी पता चला

 

 

पहली छापेमारी जगदेव पथ के नजदीक आरा गार्डन स्थित श्रेया अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104, दूसरी छापेमारी 8 ऑर्चिड रेजीडेंसीमे फ्लैट संख्या 401 और तीसरी छापेमारी जक्कनपुर थाना स्थित कार्यालय में तथा चौथी छापेमारी सारण के मकेर में की गई. छापेमारी में जक्कनपुर थानाध्यक्ष की सभी चल और अचल संपत्ति तकरीबन दो करोड़ 32 लाख के करीब पाई गई. छापेमारी के क्रम में 11 बैंक खातों के अलावा एक लॉकर भी मिला है जिसे फ्रीज कर दिया गया है

 

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *