बोधगया से काठमांडू और पटना से जनकपुर के लिए बस सेवा शुरू : बोधगया से काठमांडू और पटना से जनकपुर के बीच शुक्रवार को बस का परिचालन फिर शुरू हो गया। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने बांकीपुर बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाकर बोधगया से काठमांडू और पटना से जनकपुर के लिए बस को रवाना किया।
एक मार्च 2020 से कोविड संक्रमण के कारण बोधगया से काठमांडू और पटना से जनकपुर के बीच बसों का परिचालन बंद था। उससे पहले नियमित रूप से बसें चलती थीं। इस मौके बांकीपुर बस डीपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार सहित परिवहन निगम के वरीय अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
input:daily bihar