शराबबंदी कानून पर बिहार की राजनीति में बवाल, भाजपा-जदयू में महाभारत, कहा— कानून में हो बदलाव

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह ने शराबबंदी कानून के बावजूद जहरीली शराब से लोगों की मौत के सवाल पर कहा-हत्या के खिलाफ फांसी की सजा होने के बावजूद भी हत्याएं होती हैं। लेकिन बिहार में अपराध करने वाला बचेगा नहीं । कानून का उल्लंघन करिएगा तो सजा होगी ही। कानून में जो प्रावधान है वह लागू होगा। अगर कानून में फांसी की सजा है तो फांसी होगी। शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजद नेता धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी को जदयू की सदस्यता दिलवाने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। कहा-बिहार में शराबबंदी है और आगे भी लागू रहेगी।

 

शराबबंदी कानून की समीक्षा होनी चाहिए : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि शराबबंदी कानून की समीक्षा होनी चाहिए। पांच-छह साल हो गए इस कानून के लागू हुए, ऐसे में इसकी मौजूदा स्थिति की समीक्षा आवश्यक है। यह कानून अच्छे मन और अच्छी भावना से लायी गयी थी। इससे बेहतर कानून तो हो ही नहीं सकता। महिलाओं के अनुरोध पर कानून लाया गया। कानून शराबबंदी रोकने में बेहद प्रभावी रही और इसने सामाजिक जीवन को भी बदला। खासकर महिलाओं के जीवन में तो क्रांतिकारी बदलाव आया। लेकिन अब समय आ गया है जब इसके कार्यान्वयन को लेकर वर्तमान स्थिति की समीक्षा होनी चाहिए।

 

input:daily bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *