लाकडाउन में समाजसेवा का फायदा, बिहार के 21 साल के अनुज को बना दिया मुखिया, 14 वोट से जीता चुनाव

अच्छे काम का इनाम:लॉकडाउन में समाजसेवा की, लोगों ने चुना मुखिया, बनगांव उत्तरी पंचायत से चुने गए 21 वर्षीय अनुज : प्रखंड के बनगांव उत्तरी पंचायत से करीब 21 वर्षीय अनुज कुमार उर्फ राजू ने मुखिया बनकर एक मिसाल पेश की है। 14 वोट से चुनाव जीतकर पहली बार में ही मुखिया बने। अनुज ने बताया कि दिल्ली में रहकर दरोगा व एसएससी की तैयारी करता था।

ग्रेजुएट फिजिक्स ऑनर्स से किया है। हालांकि ग्रेजुएट से पहले जयपुर में रहकर इंटर किया था। दो साल पहले लॉकडाउन में दिल्ली से लौटकर घर चले आए थे। तब से गांव में ही समाज के काम में लगे हुए थे। समाज के प्रति बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। आर्थिक सहयोग भी करते थे। इसी दौरान समाज के लोगों ने पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़ने की बात कहीं। उन्होंने इस बात की जानकारी सबसे पहले बड़े भाई अजय कुमार को दी, वे फिलहाल देहरादून में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर पद पर कायम हंै। उनसे प्रेरणा मिलने के बाद घर के सभी सदस्यों ने भी साथ दिया। इसके बाद मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने का प्लान तय हो गया।

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *