नीतीश के बाद सीएम सन ऑफ मल्लाह क्यों नहीं : मुकेश सहनी– बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी (वीआईपी) के तीन साल पूरा होने पर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी कुर्सी छोड़ेंगे या रिटायरमेंट लेंगे,तब बिहार में निषाद का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल वीआईपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं और राज्य की सरकार चला रही है।
राजद अध्यक्ष लालू यादव के संबंध में सहनी ने कहा कि मुझे कोई फोन करता हैं मैं उठाता हूं, उसमें लालू यादव हो या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। हालांकि लालू यादव के बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को प्रवासी बताते हुए कहा कि साल में छह महीने बिहार से बाहर ही रहते हैं। फिलहाल मेरी आस्था और श्रद्धा फूलन देवी में है
Input: Daily Bihar