पटना/मुंगेर. 18 साल से अटके मुंगेर रेल सह सड़क पुल पर 25 दिसंबर से गाड़ियां फर्राटा भरने लगेंगी. इस पुल का एप्रोच बनाने के लिए का काम तेजी से किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इस पुल का लोकार्पण 25 दिसंबर 2021 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर किया जाएगा और इस पर आवागमन शुरू हो जाएगा
बता दें कि फिलहाल यह परियोजना करीब 13 साल से अटकी रहने के कारण इसकी लागत करीब तीन गुना बढ़ चुकी है. पहले लागत करीब 921 करोड़ रुपये थी जो बढ़कर करीब 2774 करोड़ रुपये हो गयी है.
इस गंगा रेल सह सड़क परियोजना के बन जाने से बेगूसराय और खगड़िया की दूरी मुंगेर से काफी कम रह जाएगी. मुंगेर से खगड़िया और बेगूसराय का सफर कुछ मिनटों में तय हो सकेगा. इससे मुंगेर के विकास में चार चांद लग जाएगा.
input:daily bihar