कद्दू के दाम में जबरदस्त उछाल, छठ महापर्व के कारण 60 से 100 रुपए तक बिका 1 कद्दू

छठ महापर्व की शुरुआत सोमवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो जाएगी। इस दिन कद्दू-भात का प्रसाद बनता है। इस वजह से रविवार को कद्दू के दाम में जबरदस्त उछाल रहा। 60-70 रुपए तक बिके। शहर की प्रमुख सब्जी मंडियों और लोकल सब्जी बाजार में रेट में अंतर रहा। कंकड़बाग टेंपाे स्टैंड, कुर्जी, दीघा में 50 से 60 रुपए किलो कद्दू बिका, जबकि शाम तक शहर के कुछ जगहों पर 100 रुपए तक पहुंच गया। बेउर के थोक सब्जी विक्रेता राहुल कुमार ने बताया कि लोकल कद्दू 50-60 रुपए में बिके हैं। वहीं बाहर से जो कद्दू आए हैं वे आधे किलो से 400 ग्राम तक के 30 रुपए प्रति पीस बिके। इसके अलावा नया आलू 50-60 रुपए किलाे, फूलगाेभी 40-50 रुपए किलाे, परवल 80 रुपए किलाे, मूली 20-30 रुपए किलाे, भिंडी 60 रुपए किलाे, टमाटर 70-80 रुपए किलाे बिका।

 

 

 

1145 ट्रक फल पहुंचे, 110 करोड़ के कारोबार का अनुमान

छठ पर्व को लेकर फल बाजार भी सज गए हैं। लेकिन बढ़ी कीमतों ने खरीदारी सीमित कर दी है। पटना फ्रूट एंड वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने बताया कि बाजार समिति में करीब 1145 ट्रक फलों के पहुंचे हैं। 110 करोड़ से ज्यादा के काराेबार का अनुमान है।

फलों के भाव

सेब : 80-100 रुपए किलाे

केला : 300-350 रुपए घौद

संतरा : 30-40 किलाे

अनार : 100-170 रुपए किलाे

नारियल : 30-40 रुपए जोड़ा

अनारस : 40-50 रुपए जोड़ा

अंगूर : 100-120 रुपए किलाे

नाशपाती : 60-80 रुपए किलाे

 

 

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *