मंत्री ने कहा कि एक साल में दरभंगा से करीब सवा पांच लाख यात्रियों का आना-जाना हुआ। दरभंगा एयरपोर्ट के एक साल के शानदार सफर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति पुन: आभार। मिथिला के विकास के प्रति मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत अभिरुचि के कारण एक एयरपोर्ट के लिए दरभंगा को चुना गया। 78 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में 336 करोड़ 76 लाख 18 हजार 560 रुपये खर्च के प्रस्ताव को 11 अक्टूबर 2021 को हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई है।
यह भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को नि:शुल्क हस्तांतरित की जाएगी। इससे तीन से चार हजार यात्रियों की क्षमता का नया टर्मिनल भवन, 8 विमानों के ठहराव की क्षमता वाला एप्रन, चार सौ से अधिक वाहनों के लिए मल्टी फ्लोर पार्किंग, मखाना और लीची की सप्लाई के लिए कार्गो कॉम्प्लेक्स, रनवे पर अत्याधुनिक नेविगेशन फेसिलिटी (पथ-प्रदर्शन की सुविधा), ग्राउंड स्टाफ के लिए प्रशिक्षण केंद्र और नया प्रशासनिक भवन शामिल है। 24 एकड़ भूमि में नाइट लैंडिंग इक्विपमेंट की भी स्थापना की जाएगी।
Input: Daily Bihar