छठ के बाद काम पर लौटने में नहीं होगी परेशानी, दिल्ली के लिए चार दिन चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरा टाइमटेबल : हाजीपुर: छठ महापर्व में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन की कड़ी में पूर्व मध्य रेल द्वारा छठ बाद पूर्णतया आरक्षित 01683/01684 पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना गति शक्ति सुपर फास्ट एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा. इस ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है.
नई थर्ड एसी इकोनॉमी कोच युक्त गाड़ी संख्या 01683 पटना-आनंद विहार टर्मिनस गति शक्ति सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेेेस ट्रेन 12, 14, 16 और 18 नवंबर को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01684 आनंद विहार टर्मिनस-पटना गति शक्ति सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेेेस ट्रेन 13, 15 एवं 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी.
अप और डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन दानापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, प्रयागराज जं. और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी.
इस स्पेशल ट्रेन में नई वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी) के 20 अत्याधुनिक कोच लगाए गए हैं. ट्रेन के बर्थ के डिजाइन में सुधार करते हुए इसे यात्रियों के लिए पहले की तुलना में ज्यादा आरामदायक बनाया गया है. नए डिजाइन किए गए कोच के मध्य और उपरी बर्थ के लिए आरामदायक सीढ़ी के साथ इसे कई अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है.
Input: Daily Bihar