रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर ! मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, रक्सौल व नरकटियागंज के बीच 7 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का होगा परिचालन

पूर्व मध्य रेलवे ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, रक्सौल व नरकटियागंज आदि स्टेशनों के बीच सात जोड़ी पैसेंजर मेमू व डेमू ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। 05595 डेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से समस्तीपुर से सुबह पौने पांच बजे रवाना होगी।




छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 10.35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। 05596 डेमू पैसेंजर मुजफ्फरपुर से दोपहर 12.25 बजे प्रस्थान कर साढ़े पांच बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। 05261 मेमू पैसेंजर मुजफ्फरपुर से सुबह 8.35 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.25 बजे रक्सौल पहुंचेगी।


05262 रक्सौल से संध्या साढ़े चार बजे प्रस्थान कर रात साढ़े नौ बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। 05260 मेमू 17 सितंबर से नरकटियागंज से रात 3 बजे प्रस्थान कर सुबह 06.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। 05259 मेमू 16 सितंबर से मुजफ्फरपुर से दोपहर 3.35 बजे प्रस्थान कर शाम 7.23 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। 05241 मेमू सोनपुर से संध्या 4.50 बजे खुलकर रात 10.10 बजे पंचदेवरी पहुंचेगी। 05242 पंचदेवरी से सुबह 06.15 बजे खुलकर सुबह 11.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी। 05541 डेमू पैसेंजर स्पेशल रक्सौल से सुबह 5.10 बजे प्रस्थान कर सुबह 6.20 बजे नरकटियगंज पहुंचेगी। 05542 नरकटियागंज से सुबह नौ बजे प्रस्थान कर दस बजे रक्सौल पहुंचेगी। इसके अलावा रेलवे ने दिलदारनगर व तारीघाट, धनबाद व सिंदरी, गोमो व धनबाद के बीच पैसेंजर ट्रेन शुरू करेगी।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *