बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार लगातार बिहार के अलग अलग ज़िलों के प्रतान सथलो पर लगातार कई निर्माण कर रहा है। जिस वजह से राजगीर नालंदा सहित बिहार के कई ज़िलों में निर्माण शुरू है। इसी बिच अब बिहार में राज्य का पहला बटरफ्लाई पार्क, हर्बल पार्क का निर्माण शुरू जल्द ही होने वाला है, आपको बता दू की यह बहुत ही शानदार होने वाला जहाँ पर कई अलग अलग तरह की तितली होगी। इसके साथ साथ अलग तरह का हर्बल पार्क भी होगा।
इस पार्क को रोहतास में बनाया जायेगा आपको जानकारी के लिए बता दू की इसकी जानकारी रोहतास के डीएफओ प्रद्युम्न गौरव ने जिला स्थापना समारोह के समापन के समय घोषणा करते हुए जिलावासियों को बधाई दी है। इस पार्क के बनने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे तितली इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा इस पार्क में पार्क में नीबू, धान, बरगद, पाम, रेटल पॉट, फूल घास, बेल लगाए जाएंगे। पर्याप्त भोजन होने व वासस्थल की वजह से तितली इसी पार्क में मंडराती दिखेंगी। इसके साथ साथ आपको बता दू की बिहार की तुतला भवानी के क्षेत्र में हर्बल पार्क बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य हर्बल खेती को बढ़ावा देना एवं हर्बल उद्योगों के क्षेत्र अधिक अवसर का सृजन करना है।
Input: Daily Bihar