छठ महापर्व बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हावड़ा, अमृतसर आदि के बीच चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा और 16 छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें हावड़ा, आनंद विहार, सियालदह, अमृतसर आदि के लिए चलाई जाएंगी।
गाड़ी संख्या 03358 दानापुर-हावड़ा छठ स्पेशल का परिचालन 12 नवंबर को 14.30 बजे प्रस्थान कर पटना, बख्तियारपुर, मोकामा,किऊल,झाझा स्टेशन पर रूकते हुए 02.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 03695 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 13 एवं 16 नवंबर को राजगीर से 14.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में यह 14 एवं 17 नवंबर को आनंद विहार से 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03697 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 12, 15 एवं 18 नवंबर को राजगीर से 14.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में यह 13, 16 एवं 19 नवंबर को आनंद विहार से 12.30 बजे प्रस्थान कर सुबह 7.00 बजे राजगीर पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 03764 रक्सौल-सियालदह पूजा स्पेशल 14 नवंबर को रक्सौल से 21.00 बजे प्रस्थान कर 12.35 बजे सियालदह पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 05583 बनमनखी-अमृतसर पूजा स्पेशल 12, 16 एवं 20 नवंबर को बनमनखी से 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में यह 13, 17 एवं 21 नवंबर को किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 08010 पटना-शालीमार पूजा स्पेशल 14 नवंबर को पटना से15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.10 बजे शालीमार पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 08112 पटना-टाटानगर पूजा स्पेशल 15 नवंबर को 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.05 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03359 बरकाकाना-वाराणसी पूजा स्पेशल 10 नवंबर से 17 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा। वापसी में यह 11 नवंबर से 18 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 05585 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 13 नवंबर एवं 16 नवंबर को मुजफ्फरपुर से 18.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में 14 एवं 17 नवंबर को किया जाएगा । आनंद विहार टर्मिनल से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04551 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 12 नवंबर को किया जाएगा। रक्सौल से यह ट्रेन 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 06044 दानापुर-एर्णाकुलम पूजा स्पेशल 14 नवंबर को दानापुर से 13.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 15.40 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी।
Input: DTW24