सीवान. दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब का निकाह 15 नवंबर को है. प्रतापपुर के इस शादी समारोह को यादगार बनाने की पूरी तैयारी की गई है. बताया जा रहा है कि इसमें लगभग 50 हजार लोगों का जुटान होगा. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, अबु आजमी, बॉलीवुड के कई अभिनेता मुख्य रूप से शाहरुख खान, संजय दत्त सहित अन्य वीवीआइपी को आमंत्रित किया है.
लोगों के भोजन व अन्य कार्यक्रम के लिए लगभग 10 बीघा में पंडाल बनाया गया है. समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था शहर के लगभग सभी होटलों में की गई है. 15 नवंबर को हेरा शहाब के निकाह के साथ ही ओसामा शहाब के वलीमा भी होना है. ओसामा का निकाह 11 अक्टूबर को सीवान के तेलहट्टा बाजार स्थित मदरसा में हुआ था.
बता दें कि मोतिहारी के सैयद इफ्तेखार खान के बेटे डा. शदमान अपनी बारात को लेकर शहाबुद्दीन के पैतृक गांव प्रतापपुर पहुंचेंगे. शहाबुद्दीन के भांजे मो. नदीम के अनुसार शादी में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए पटना और गोरखपुर एयरपोर्ट पर गाड़ियों की व्यवस्था रहेगी, जिन्हें सीधे प्रतापपुर लाया जा सके. गौरतलब है कि इसी साल एक मई को सिवान से राजद सांसद रहे शहाबुद्दीन का दिल्ली में निधन हो गया था.
Input: Daily Bihar