सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. आज भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी को विदाई दिया जा रहा है. विदाई के दौरान पुलिसकर्मी रोते हुए नज़र आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी को फूल के मालाओं के साथ विदाई दी जा रही है. पुलिसकर्मी बेहद भावुक नज़र आ रहे हैं. सभी लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं. एक पुलिसकर्मी के लिए इतना प्यार शायद ही कभी देखने को मिला है. वीडियो में प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है.
इस वीडियो को SACHIN KAUSHIK नाम के एक पुलिसकर्मी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक हज़ारों लोगों ने देखा है और कई लोगों ने शेयर भी किया है. आपको ये वीडियो कैसा लगा, हमें कमेंट करके बताइएगा. आपके पास भी कोई वायरल वीडियो हो तो उसकी जानकारी हमें ज़रूर दीजिए.
input:daily bihar