राशन की दुकानों से फ्री राशन की वस्तुएं लेने वाले अंत्योदय कार्डधारकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि यदि उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड नहीं बनवाए हैं तो उन्हें राशन नहीं मिलेगा, क्यूंकि सरकार ने अंत्योदय कार्डधारकों के शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में जिला पूर्ति कार्यालय को भी निर्देशित कर दिया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि विभाग के पास 45894 अंत्योदय कार्डधारक हैं और इसमें एक लाख 41 हजार यूनिट जुड़े हुए हैं। इसके सापेक्ष सिर्फ 17500 अंत्योदय कार्डधारकों के ही गोल्डन कार्ड बने हुए हैं। वहीं लगभग 28 हजार अंत्योदय कार्डधारकों ने अपने गोल्डन कार्ड नहीं बनवाए हैं। पूर्ति विभाग को सरकार की ओर से निर्देश मिले हैं कि अंत्योदय कार्डधारकों के शत-प्रतिशत कार्ड बनाए जाने हैं।
input:dtw24 news