जूनियर्स के साथ किसी भी शिक्षण संस्थान में सीनियर्स द्वारा रैंगिंग पर बैन लगा दिया है. यह कानूनन अपराध है. लेकिन, इस बीच इसी तरह का मामला PMCH से सामने आया है जहां, फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट के साथ सीनियर्स ने रैंगिंग की. इतना ही नहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि जूनियर्स के साथ अश्लील हरकत की गयी, जिसके बारे में स्टूडेंट्स बता भी नहीं पा रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद पूरे PMCH के परिसर में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला अब नेशनल मेडिकल कमीशन तक भी पहुंच गया है. साथ ही इस मामले में फिलहाल जांच की जा रही है. इस घटना की सूचना पर प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी ने आनन-फानन में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले में प्राचार्य का कहना है कि, बुधवार को NMC का पत्र मिला है जिसके बाद संबंधित स्टूडेंट्स को चिह्नित किया जा रहा है. साथ ही वीडियो फुटेज की भी तलाश की जा रही है, ताकि रैगिंग की पुष्टि हो सके.
Input: DTW News24