दुल्हन ने GYM में वर्कआउट करते हुए कराया Pre-Wedding Shoot, IPS बोले- ‘आज पता चला हिम्मत का राज’

शादियों का मौसम आ गया है और इसके साथ ही लोगों ने अपनी प्री-वेडिंग फ़ोटो शूट भी शुरू कर दी है. ऐसे में दूल्हों से ज़्यादा दुल्हन की ये ख्वाहिश होती है कि उसका प्री-वेडिंग शूट सबसे अच्छा हो. इसी शौक में एक दुल्हन ने ऐसा प्री-वेडिंग शूट करवाया है जिसके बारे में शायद ही कोई सोच सके. सोशल मीडिया पर वायरल एक दुल्हन ने अपना प्री-वेडिंग शूट जिम में वर्कआउट करते हुए करवाया है.

जिम में Pre-Wedding Shoot

bride does pre-wedding shoot at the gym

दरअसल, इस दुल्हन ने अपनी फिटनेस को महत्व देते हुए ये सुनिश्चित किया है कि वह अपनी शादी के दौरान फिट दिखे. इसी वजह से दुल्हन ने जिम में वर्कआउट करते हुए इस शूट करवाया है.

आईपीएस ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, इस दुल्हन ने अपनी फिटनेस को महत्व देते हुए ये सुनिश्चित किया है कि वह अपनी शादी के दौरान फिट दिखे. इसी वजह से दुल्हन ने जिम में वर्कआउट करते हुए इस शूट करवाया है.

आईपीएस ने शेयर किया वीडियो

 

जिम में वर्कआउट के दौरान फ़ोटोशूट करवाने वाला ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को IPS ऑफिसर रूपिन शर्मा ने अपने ट्विटर एकाउंट से साझा किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन जिम में डंबल उठाते हुए फ़ोटोशूट करवा रही है. महिला ने दुल्हन का जोड़ा पहना है, बालों में गजरा लगाया है और दुल्हन के आभूषण पहन कर श्रृंगार से सजी हुई है.

हिल्स में भी बनाए रखा संतुलन

इन सबके साथ इस दुल्हन ने शादी के जोड़े के साथ हील्स भी पहनी हुई थी लेकिन इसके बावजूद उसका संतुलन बिल्कुल भी नहीं बिगड़ा. आईपीएस ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है “प्री-वेडिंग शूट, आज राज खुला हिम्मत का.”

 

Input: indiatimes

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *