दुल्हन के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची छात्रा का Video Viral, कहा- शादी से ज़रूरी है पढ़ाई

शादी का दिन दूल्हा और दुल्हन और ख़ासकर दुल्हन के लिए बेहद व्यस्त होता है. सुबह से रात तक चलने वाली शादी की रस्मों के अलावा, शादी के लिए तैयार होने में भी काफ़ी वक़्त लगता है.

राजकोट, गुजरात (Rajkot, Gujarat) की एक दुल्हन ने अपनी यूनिवर्सिटी के लोगों के साथ ही इंटरनेट यूज़र्स को भी हैरानी में डाल दिया है. India Today की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजकोट की शिवांगी बगथारिया (Shivangi Bagthariya) दुल्हन के जोड़े में पूरी तरह तैयार होकर 5वें सेमेस्टर की परीक्षा देने पहुंची.

rajkot bride appears for examination India Ahead

बैचलर्स इन सोशल वर्क (Bachelor’s in Social Work, BSW) कर रही शिवांगी अपने मंगेतर और परिवारवालों के साथ शांति निकेतन कॉलेज पहुंची. शिवांगी के इस निर्णय से सभी हैरान थे. सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं शुरु हो चुकी हैं और साथ ही वेडिंग सीज़न भी. ऐसे में शिवांगी की शादी के दिन ही उसका एग्ज़ाम था. शिवांगी ने शादी से पहले शिक्षा को महत्त्व देने का निर्णय लिया.

rajkot bride reaches exam hallDivya Bhaskar

शिवांगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग उसकी तारीफ़ कर रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो-

https://www.instagram.com/tv/CWlm0HCK1LV/?utm_medium=copy_link

 

 

Input: Indiatimes

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *