Kangana Ranaut के नाम एक और विवाद, सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दर्ज की गई FIR

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के नाम एक और विवाद दर्ज हो गया है. सोशल मीडिया पर सिख समुदाय के खिलाफ एक आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दर्ज उन पर एफआईआर दर्ज की गई है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी ने खार पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद कंगना के नाम एफआईआर लिखी गई है.

Kangana Ranaut’s Derogatory Remarks For Sikhs Brings Her Trouble, DSGMC submits plaints Against HerInstagram

कंगना ने केंद्र सरकार की ओर से विवादित तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में लिखा था, ‘खालिस्तानी आतंकियों ने भले ही सरकार की बांह मरोड़ दी हो लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि एक महिला पीएम ने इन्हें कुचल दिया था. चाहे इसकी वजह से देश को कितना भी कष्ट क्यों न हुआ हो.’ कंगना का सीधा इशारा देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की तरफ था.

Kangana Ranaut says Indira Gandhi crushed

कंगना का यह पोस्ट जैसे सार्वजनिक हुआ इस पर विवाद शुरू हो गया. जहां सिख समुदाय ने इसको लेकर नाराजगी जताई, वहीं सोशल मीडिया पर लोग कंगना के खिलाफ आक्रामक हो गए. मुंबई के खार में कंगना के घर के सामने सिख समुदाय ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. इसी क्रम में अब कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Kangana Ranaut says Indira Gandhi crushed Instagram

  आगे देखना होगा कि यह मामला कहां तक जाता है और कंगना पर इसका किस तरह से असर पड़ेगा.

 

Input: indiatimes

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *