PATNA : नीतीश सरकार के 15 साल बेमिसाल स्लोगन के साथ जेडीयू नेताओं ने बनाई रेत से नीतीश कुमार की आकृति : बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है। यह चुनावी नारा तो आपको याद ही होगा। जी हां नीतीश सरकार ने अपने शासनकाल का 15 वर्ष पूरा कर लिया है। इस अवसर पर 15 साल बेमिसाल स्लोगन के साथ पूरे बिहार में जदयू कार्यकर्ताओं का जश्न चल रहा है। बताया जाता है कि जेडीयू नेताओं ने रेत पर नीतीश कुमार की आकृति बनाई है।
बताते चले कि जेडीयू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल के 15 साल (15 years of Nitish Kumar Tenure) पूरे होने के उपलक्ष्य में ’15 साल बेमिसाल’ कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इस दौरान 15 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की तैयारी है. वहीं, दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष सरकार के 15 साल की पोल खोलने की तैयारी में हैं.
Input: Daily Bihar