नकल के लिये भी चाहिये अक्ल; कॉपी में आंसर के साथ Google का एड बॉक्स भी उतार दिया

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (वीकेएसयू) में स्नातक पार्ट टू सत्र 2018- 21 के एक छात्र ने ऐसा असाइमेंट तैयार किया, जो इन दिनों वायरल हो रहा है। उसने असाइमेंट बनाने के लिए इंटरनेट से नकल किया। पर मजेदार बात तो यह रही कि उसने वेब पेज पर आने वाले Google एड को भी हू ब हू उतार दिया। कॉपी मूल्यांकन के दौरान यह बात सामने आई और उसका फोटो वायरल हो गया।

 

 

 

कोरोना की वजह से घर से हुई थी परीक्षा

दरअसल, मामला हर प्रसाद दास जैन कॉलेज से जुड़ा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान पढ़ाई बाधित रहने से विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को घर पर रह कर ही परीक्षा देने का निर्देश जारी किया गया था।

 

 

 

 

यूजी और पीजी की परीक्षा ऑफलाइन नहीं संभव होने की वजह से दोनों परीक्षा घर से ली गई। इसमें छात्रों को असाइनमेंट की कॉपी लिखकर लानी थी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने प्रश्न पत्र की कॉपी को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के साइट पर अपलोड कर दिया था। साइट पर अपलोड होने के बाद छात्रों को अपलोड किए गए प्रश्न का आंसर असाइनमेंट कॉपी पर लिखकर कॉलेज में जमा करना था। इसी दौरान छात्र की यह नकल सामने आई है।

 

Input: DTW24

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *