बिहार के अरवाज़ अंसारी ने युगांडा में जीता गोल्ड मैडल, घर लौटने पर सहरसा में हुआ भव्य स्वागत

PATNA : दक्षिण अफ्रीका के युगांडा में भारत देश का तिरंगा लहराकर गोल्ड मेडल लेकर सहरसा सहित पूरे देश को गौरवान्वित करने वाले देश के हीरो मिथिला के लाल अरवाज़ अंसारी का अपने घर सहरसा की धरती पर जोरदार स्वागत, मिथिला का नाम इसी तरह रौशन करते रहिए।

 

युगांडा की राजधानी कम्पाला में खेले गए पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 16 गोल्ड, 14 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज समेत 47 मेडल जीते हैं। भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम से पलक कोहली, अबू हुबैदा और अम्मू मोहन ने सिंगल्स के साथ-साथ डबल्स में भी गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा पलक ने एक सिल्वर भी जीता।

 

मानसी जोशी, जिन्होंने 2019 में पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था, उन्होंने भी इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने SL3 कैटेगरी में गोल्ड जीता। वहीं, हाल ही में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजे गए प्रमोद भगत ने तीन सिल्वर मेडल जीते। देखिए मेडल जीतने वालों की पूरी लिस्ट…

स्वर्ण पदक विजेता:  कैटेगरी      –       नाम 1.MS SL3 – मनोज सरकार 2.MS SL4 – सुकांत कदम 3.MS SU5 – हार्दिक मक्कड़ 4.MS WH2 – अबू हुबैदा 5.MS SH6 – धीनगरन 6.WS SU5 – पलक कोहली 7.WS SL3 – मानसी जोशी 8.WS SL4 – ज्योति 9.WS WH2 – अम्मू मोहन 10.MD SL3-SL4 – अरवाज़ अंसारी और दीप रंजन

 

input:daily bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *