दिल्ली में कोरोना के बाद अनलॉक होते ही रेप और छेड़छाड़ के मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अनलॉक होने के बाद छेड़छाड़ और रेप के मामले में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने 31 अक्टूबर 2020 तक रेप के 1,429 मामले दर्ज किए थे, जोकि अक्टूबर 2021 में बढ़कर 1725 हो चुके हैं. इसी तरह छेड़छाड़ के मामलों में भी 20.44 फीसदी का इजाफा हुआ है. 2020 में छेड़छाड़ के 2157 केस दर्ज हुए थे, जोकि अब 1791 मामले हो गए हैं.
घरेलू हिंसा के मामलों में इस साल पति और ससुराल वालों द्वारा क्रूरता के मामले भी पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुने हो गए हैं. 2020 में, 31 अक्टूबर तक दिल्ली में पति या ससुराल वालों द्वारा क्रूरता के कुल 1,931 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि, अक्टूबर 2021 में यह संख्या बढ़कर 3,742 हो गई.
गौर करने वाली बात यह कि पिछले साल कोविड लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 2019 की तुलना में 2020 में 24.65 प्रतिशत की गिरावट आई थी, मगर अब तस्वीर एकदम बदल चुकी है. मौजूदा समय में दिल्ली अब तक रिपोर्ट किए गए बलात्कारों की संख्या में केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे ऊपर है.
input:indiatimes