ARUNACHAL PRADESH : बिहार के समस्तीपुर वाले संतोष सर को सलाम, जिस दिन परीक्षा लिया उसी दिन जारी किया APSSB का रिजल्ट : बिहार में जो काम जीवन में संभव नहीं हो सकता। वह काम बिहार के लोग बाहर जाकर कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नार्थ इस्टे स्टेट अरूणाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने नया कीर्तिमान रच दिया है। एक दिन में परीक्षा और उसी दिन रिजल्ट। जी हां आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन यह सच है।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अरुणाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने नया कीर्तिमान रच दिया है। उन्होंने एक ही दिन में परीक्षा लेकर उसी दिन रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले आइएएस संतोष कुमार ने यह कमाल किया है। वह अभी APSSB के सचिव हैं। अरूणाचल सरकार ने इसी साल फरवरी में परीक्षा नियंत्रक बनाया था। बताया जाता है कि उस समय परीक्षा में धांधली होने के बाद उन्हे यह जिम्मेवारी सौंपी गई थी। संतोष के पदभार ग्रहण करने के बाद किसी भी परीक्षा में ना तो विवाद हुआ है ना ही रिजल्ट जारी करने में विलंब।
Input: Daily Bihar