ये कैसा प्रेम, चाची को भतीजे से प्यार, पति को मा’र डाला, बेगूसराय में बेटे के बयान पर मां गिरफ्तार

PATNA : भतीजे से अफेयर, आंखों के सामने पति की ह’त्या:40 दिन बाद भी प्रेमी तक नहीं पहुंची पुलिस, बेटे के बयान पर मां हुई थी गिरफ्तार = 20 अक्टूबर की रात पर्रा गांव में हुई मंतोष हत्याकांड में शामिल एक आरोपी तक पुलिस घटना के 40 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंच सकी है। मंतोष की हत्या का आरोप उसकी पत्नी और उसके प्रेमी और भाड़े पर आए एक बदमाश पर लगा है। मंतोष के मासूम बेटे के बयान पर पुलिस ने आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी तो कर लिया पर चाकू से गला रेतने के दो आरोपी अब तक फरार हैं। दरअसल, मंतोष की पत्नी का अपने फुफेरे भतीजे से लव अफेयर चल रहा था। इस बीच प्रेमी जोड़े ने मंतोष को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी।

 

 

 

20 अक्टूबर को मंतोष के एक नजदीकी रिश्तेदार के यहां न्यौता था। लेकिन मंतोष की पत्नी नीतू देवी बहाना बना कर नहीं गई। जबकि नीतू देवी के जेठ संतोष अपने पूरे परिवार के साथ रिश्तेदार के घर चले गए। इसी का फायदा उठाकर उसने अपने प्रेमी गौतम और एक अन्य हत्यारे को बुलाया और पति की हत्या करवा दी। वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

 

 

 

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी गौतम कुमार पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका नीतू देवी के साथ मिलकर उसके पति मंतोष कुमार की गला रेत कर हत्या की थी। साक्ष्य छिपाने के लिए शव को गांव के ही पास बोरे में बंद कर बगीचा में फेंक दिया था। इस नृशंस हत्याकांड में गौतम ने गला रेतने के लिए भाड़ा पर एक बदमाश को भी शामिल किया था।

 

शव मिलने के बाद प्रारंभिक पूछताछ में ही पुलिस को विश्वास हो गया था कि मंतोष की हत्या में उसकी पत्नी नीतू देवी भी शामिल हैं। रही-सही कसर मृतक के बेटे और भाई संतोष कुमार ने पूरी कर दी। संतोष और मंतोष के बेटे ने पुलिस को बताया कि नीतू देवी ने ही अपने प्रेमी गौतम संग मिल कर हत्या की है। आरोपी पत्नी ने पति के पैतृक हिस्से के लगभग डेढ़ बीघे जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम से करवा रखी थी। पूछताछ में नीतू देवी ने भी अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने नीतू देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

 

 

 

 

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *