दरभंगा में CI पत्नी के बदले पति लगाता था जनता दरबार, वीडियो वायरल होने पर चली गई ‘कुर्सी’

बिहार में सरकारी अधिकारी के परिजन उनको मिले अधिकारों का किस कदर दुरुपयोग करते हैं इसकी एक बानगी दरभंगा में दिखी है. दरभंगा (Darbhanga) के कुशेश्वरस्थान थाना परिसर में सरकारी अधिकारी पत्नी के बदले उनके पति के विवादों का निपटारा करने के लिए जनता दरबार (Janata Darbar) लगाने का मामला सामने आया है. कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल में सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) रीता चौधरी के बदले उनके पति शंभू चौधरी ने थाने में बैठ कर जनता दरबार लगाने और फरियादियों से आवेदन लेकर उसका निपटारा कर रहे हैं.

 

वीडियो में सीआई रीता चौधरी के पति शंभू चौधरी जनता दरबार के बाद सारे आवेदन और कागजात ऑफिस ले जाकर राजस्व कर्मचारी से हस्ताक्षर करवा रहे हैं. सीआई रीता चौधरी कहां हैं, यह किसी को पता नहीं है. सीआई के बदले उनके पति के जनता दरबार लगाने का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. मामला सामने आने के बाद बिरौल एसडीओ संजीव कुमार कापर ने इसे गंभीरता से लिया है.विज्ञापन

 

 

उन्होंने कहा कि रीता चौधरी जो कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल की राजस्व कर्मचारी हैं, उन्हें सीआई का प्रभार दिया गया है. उनके बदले उनके पति के काम करने के मामले में उन पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने रीता चौधरी को तत्काल प्रभाव से सीआई के पद से मुक्त करने का आदेश सीओ को दिया है.

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि रीता चौधरी जो कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल की राजस्व कर्मचारी हैं, उन्हें सीआई का प्रभार दिया गया है. उनके बदले उनके पति के काम करने के मामले में उन पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने रीता चौधरी को तत्काल प्रभाव से सीआई के पद से मुक्त करने का आदेश सीओ को दिया है.

 

 

 

Input: Daily Bihar

 

 

 

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *