160 KM की स्पीड से आने वाला है तूफान ‘जवाद’, रेलवे ने 7 ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखिए लिस्ट

जवाद तूफान के चलते पूर्व-मध्य रेलवे ने 7 ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखिए लिस्ट : रांची. चक्रवाती तूफान जवाद को लेकर जारी अलर्ट के बीच यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे कई कदम उठा रही है. रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. उधर, तूफान के कारण किसानों को फिर आसमानी आफत का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने मुताबिक शनिवार सुबह तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों से जवाद तूफान टकरा सकता है. तूफान की वजह से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

 

 

 

 

आईएमडी ने कहा है कि चक्रवात ‘जवाद’ 160 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति के साथ अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में ओडिशा तट से टकराएगा. ओडिशा सरकार ने बुधवार को चक्रवाती तूफान जवाद के 4 दिसंबर को तट पर पहुंचने के पूर्वानुमान के बीच कलेक्टरों से 13 जिलों को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया.

 

 

 

 

 

 

तूफान के चलते भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है. तूफान उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर शनिवार सुबह तक पहुंचेगा, फिर उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ जाएगा. इससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है.

 

रद्द ट्रेनें

1. दिनांक 02.12.2021 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस

 

2. दिनांक 03.12.2021 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस

 

3. दिनांक 03.12.2021 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस

 

4. दिनांक 03.12.2021 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस

 

5. दिनांक 03.12.2021 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस

 

6. दिनांक 04.12.2021 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12815 पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस

 

7. दिनांक 04.12.2021 को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजनी एक्सप्रेस

 

 

 

 

 

 

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *