सीतामढ़ी में एक कोचिंग सेंटर से बच्चों की पढ़ाई करते हुए हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। एक शिक्षक बच्चों को बोर्ड पर पढ़ा रहा है। उसी बोर्ड के बगल में LED टीवी लगा हुआ है। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि टीवी स्क्रीन पर भोजपुरी का अश्लील डांस चल रहा है। कोचिंग में बच्चे मस्त होकर टीवी देख रहे हैं।
शिक्षा व्यवस्था पर सवाल
कोचिंग में पढ़ा रहा शिक्षक लगातार बोर्ड पर लिख रहा है, लेकिन बच्चों की नजर टीवी स्क्रीन पर जमी हुई है। वे आपस में बातचीत भी कर रहे हैं। कोचिंग में बैठे बच्चों में से ही एक ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया।
अक्सर क्लास के दौरान टीवी ऑन रहता है
दैनिक भास्कर ने वीडियो की पड़ताल की। इसमें पता चला कि यह कोचिंग सेंटर सीतामढ़ी शहर के रिंग बांध का है। वीडियो बनाने वाले छात्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि इस कोचिंग में अक्सर ऐसा ही होता है। इस पूरे मामले पर कोचिंग संचालक से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन, वो इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है।
Input: DTW24