शादी के आठ दिन बाद ही गायब हो गया दूल्हा, दुल्हन और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, जानिए पूरा माजरा

शादी के आठ दिन बाद गायब हुआ दूल्हा, दुल्हन और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, भाई ने जताई ये आशंका : पटना में नई नवेली दुल्हन के साथ उसके परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। आठ दिन पहले युवती का निकाह हुआ था और अब रहस्यमय परिस्थितियों में उसका पति गायब हो गया है। यह घटना फुलवारीशरीफ थाना के नया टोला की है। यहां रहने वाले मोहम्मद आदिल का 22 नवंबर को हारून नगर में निकाह हुआ था।

 

 

 

आदिल के यूं अचानक लापता हो जाने से उसकी पत्नी सहित मां-बाप और भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं युवती के ससुरालवाले भी परेशान हैं। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आदिल अचानक कहां चला गया है। उन्होंने फुलवारीशरीफ थाने में उसके लापता होने का केस दर्ज कराया है।

 

आदिल के बड़े भाई आमिर का कहना है कि उसके भाई की 22 नवंबर को हारून नगर में शादी हुई थी। उसकी शादी पर पूरा परिवार खुशियां मना रहा था। 30 नवंबर की सुबह वह रोज की तरह पटना के डाकबंगला स्थित लोक नायक भवन में अपनी दुकान गया था। उस दिन वह अपने साथ दूल्हे वाला सेहरा ये कहकर ले गया था कि उसे नदी में बहा देगा।

 

 

 

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *