घर में पत्नी से हुआ झगड़ा तो हेडमास्टर ने स्कूल को बनाया आशियाना, बेड और टीवी भी लगाया : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से सामने आया जहां एक बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक ने घर में हुई लड़ाई के बाद स्कूल के एक कमरे को ही अपना आशियाना बना लिया.
यही नहीं, स्कूल के कमरे में अपना बेड और जरूरी सामान भी रख लिया. और तो और शिक्षक पर स्कूल के कमरे में शराब पीने का भी आरोप है. शिक्षक की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने शिक्षक को निलंबित किया है और पूरे मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कमरे के अंदर एक डबल बेड पड़ा हुआ है उस पर एक शख्स बैठा हुआ है. कमरे में कुछ और भी सामान मेज पर रखा हुआ है. कमरे में टीवी भी लगा है. मेज कुर्सी भी पड़ी है. एक बारगी तो आपको देखकर सब आम जैसा लगेगा लेकिन यहां मामला कुछ ख़ास है.
Input: Daily Bihar