पटरी पर दौड़ेगी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन, जोरों पर चल रही है तैयारी

भारत के लिए खुसखबरी है..2026 से भारत की रेलवे पटरियों पर दौड़ने लगेंगी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन…बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि देश की हाई स्पीड बुलेट ट्रेन को लेकर मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना कॉरिडोरपर काम तेजी से हो रहा है|वहीं 2026 तक पटरियों पर बुलेट ट्रेन दौड़ने लगेंगी|

 

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की जानकारी

गौरतलब है कि, मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट 508 किमी लंबा है. जिसमें 352 किलोमीटर गुजरात और 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में स्थित है. इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद इसपर हाई स्पीड बुलेट ट्रेन (Bullet Train) दौड़ेगी.

 

 

 

बुलेट ट्रेन की जानकारी

बता दें की बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसमें 165 सेकेंड के 12 स्टॉप होंगे. अहमदाबाद से मुंबई पहुंचने में दो घंटे 58 मिनट का समय लगेगा. मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती में कुछ देर रुकेगी ट्रेन. अभी तक करीब 119 खंभों का निर्माण किया जा चुका है.

 

 

 

Input: DTW24

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *