नवादा जिले के रजौली पटना-रांची रोड एनएच-31 थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के पास मजदूर से भरा मितू ट्रेवल्स नाम की बस पलट गयी. इसमें दर्जनों मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल रजौली में भर्ती किया गया है. यहां घायलों का इलाज जारी है.घायल मजदूर ने बताया कि रांची से वह नालंदा जिले के गिरियक भट्ठा पर काम करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान यह घटना घट गई है. नालंदा जिले के गिरियक स्थित चेतन भट्ठा पर काम करने के लिए सभी जा रहे थे.

शहीदन विधि, जोहीर पवरिया, समीर पवरिया, सवीप पवरिया, शाहिद पवरिया, रोशन खातून, लीला देवी, ललिता देवी, सुमंती देवी, अजय लोखरा, असरून खातून, मुस्लिम अंसारी, आदि लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं घायल ने बताया है कि तेज रफ्तार में रहने के कारण अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई. इसके कारण गाड़ी पलटी मार दी है. हालांकि गाड़ी पलटी मारने के बाद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. सभी लोग को चोट लगी है.
Input: DTW24News