बिहार के आरा में जमकर बवाल, विवाह मंडप पर दूल्हे को उसकी पत्नी ने जमकर चप्पल से पीटा : मंडप में दूल्हे को पहली पत्नी ने चप्पल से पीटा:आरा में दूसरी शादी करने पहुंचा था, तभी बच्चों के साथ आई और पीटने लगी; शादी कैंसिल, मंडप में पहुंची पहली पत्नी ने पति को जमकर पीटा। 8 साल पहले हुई थी शादी, लड़की वालों को पहली शादी की नहीं थी भनक
आरा में दूसरी शादी करने पहुंचे दूल्हे की उसकी पहली पत्नी ने जमकर धुनाई कर दी। महिला सरेआम युवक की चप्पल से पिटाई करती रही और लोग देखते रहे। यहीं नहीं महिला ने लड़की (दुल्हन) और लड़की पक्ष के लोगों को भी जमकर खारी-खोटी सुनाई। वहीं, लड़की वाले दूल्हे की पहली शादी की बात जानकर दंग रह गए। घटना के बाद लड़की वाले बिना शादी किए सामान लेकर वापस हो गए।
मामला नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर का है। सोमवार देर रात आयर-बलिगांव निवासी शिव शर्मा का पुत्र सिरमन शर्मा धूमधाम से शादी करने आया था। विश्वकर्मा मंदिर में बैंड-बाजा, मंत्र उच्चारणों के साथ सिरमन की शादी हो रही थी। बाराती खाना खा रहे थे। तभी अचानक सिरमन (दूल्हा) की पहली पत्नीअपने बच्चे को लेकर पहुंच गई। पहली पत्नी को देख दूल्हे के होश उड़ गए। वह कुछ बोलता इससे पहले पहली पत्नी ने उसकी धुनाई शुरू कर दी। वह इतनी आक्रोशित थी कि दूल्हे को पहले चप्पल से पीटा, फिर उसका बाल खींचकर जमकर पीटा। जब लड़की वाले उसे समझाने गए तो उन्हें भला-बुरा कहा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला को समझा-बुझाकर शांत करवाया।
महिला का कहना है, ‘सिरमन शर्मा से 8 साल पहले शादी हुई थी। शादी से दो बच्चे भी हुए। वह बिना तलाक लिए और बिना कोई सूचना दिए चोरी-छिपे विश्वकर्मा मंदिर में दूसरी शादी कर रहा था। इसकी सूचना एक रिश्तेदार से मिली थी।’
स्थानीय लोगों का कहना है, ‘संदेश थाना क्षेत्र के पंडुरा रामपुर निवासी राजेश्वर शर्मा की पुत्री संगीता कुमारी से बड़े धूमधाम से सिरमन शर्मा दूसरी शादी कर रहा था। लड़की के परिवार वालों को यह भनक भी नहीं थी कि जिससे अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं वो पहले से शादी-शुदा है। बड़े ही अरमानों से अपनी बेटी को देने के लिए शगुन और सज्जो-समान गाड़ी में भरकर मंदिर आए थे, तभी पूरा मामला ही पलट गया और उनके इन अरमानों पर पानी फिर गया।’
Input: Daily Bihar