Indian Post Recruitment 2021: 10वीं व 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग ने Indian Post Recruitment 2021 के तहत 10वीं व 12वीं पास युवाओं के लिए पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन समेत कई पदों पर भर्तियों को लिए आवेदन आमंत्रित किया है।

जानने योग्य बातें

  • आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार कुल 60 पदों पर भर्ती की जानी है।
  • यह भर्ती बिहार सर्कल के लिए निकाली गई है।
  • इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Indian Post Recruitment 2021 के पदों का विवरण

  • पोस्टल असिस्टेंट पद के लिए 31 लोगों की भर्ती की जानी है।
  • एमटीएस के 13 पदों पर भर्ती की जाएगी।
  • वहीं, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 11 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
  • जबकि पोस्टमैन के 5 पदों पर भर्ती की जानी है।

Indian Post Recruitment 2021 के लिए वेतनमान

  • पोस्टल व सॉर्टिंग असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 रुपये/माह वेतन दिया जाएगा।
  • पोस्टमैन पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये/माह तक वेतन दिया जाएगा।
  • MTS के लिए चयनित उम्मीदवारों को 18000 से 56,900 रुपये/माह तक वेतन दिया जाएगा।

आयु सीमा

  • MTS पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से कम व 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।

Indian Post Recruitment 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • MTS के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही 10वीं तक लोकल भाषा (जैसे- हिन्दी) का पाठ्यक्रम में होना भी अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
  • इसके अतिरिक्त सभी पदों पर आवेदन करने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अप्वाइंटमेंट लेटर मिलने से पहले आवेदक को कम से कम 60 दिन का कम्प्युटर कोर्स कर उसका सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।

कैसे करें Indian Post Recruitment 2021 के लिए आवेदन?

 

 

Input: The better india

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *