तेजस्वी यादव से पहले इन नेताओं ने भी ईसाई परिवार में की शादी, धर्म के बाहर ब्याह रचा पेश की थी मिसाल : लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने 9 दिसंबर को दिल्ली में सादे समारोह में शादी रचाई। इस शादी में घर परिवार के लोग और बाहर के कुछ बेहद करीबी ही मौजूद रहे। तेजस्वी की पत्नी का नाम एलेक्सिस रेचल है।
तेजस्वी की पत्नी रेचल ईसाई परिवार से संबंध रखती हैं। तेजस्वी के मामा साधु यादव ने क्रिश्चियन लड़की से शादी करने के लिए खूब कटु शब्द कहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी देश के कई चर्चित नेता क्रिश्चियन धर्म में शादी कर चुके हैं।
बिहार में बीजेपी सांसद और राज्य के डिप्टी सीएम रहे सुशील कुमार मोदी की पत्नी भी क्रिश्चियन परिवार से हैं। मोदी की पत्नी का नाम जेस्सी जॉर्ज है। दोनों ने लव मैरिज की थी।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने भी क्रिश्चियन लड़की से शादी रचाई थी। उनकी पत्नी का नाम मौली है। मौली मूल रूप से ब्रिटिश हैं। लंदन में ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी जो आगे चलकर प्यार और फिर शादी में तब्दील हो गई।
देश के प्रधानमंत्री रहे दिवंगत राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी हैं। सोनिया गांधी इटली के ईसाई परिवार से हैं।
Input: Daily Bihar