PATNA-अरवल : भूसी व पत्ते में ढके ट्रक से एक करोड़ की शराब जब्त : पुलिस ने एक ट्रक पर लदे करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की शराब बरामद की। जब्त 398 कार्टन अंग्रेजी शराब का बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। औरंगाबाद की ओर से आ रहे ट्रक को रुकवा कर जांच की गई तो उसके अंदर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।
पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक निजामुद्दीन शेख बंगाल के मुर्शिदाबाद के पांच गांव का रहने वाला है। चालक ने पुलिस को बताया कि शराब डाल्टेनगंज से मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी। पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक के अंदर धान की भूसी और जंगली पत्ते लोड किए गए थे। चालक के खिलाफ मद्य निषेध एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Input: Daily Bihar