बिहार सरकार के कैबिनेट की बैठक आज बाल्मीकि नगर के जंगलों में होने जा रही है। नीतीश सरकार की इस साल की अंतिम कैबिनेट है। इसके आयोजन को लेकर वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
वन विभाग के सभागार में आज कैबिनेट की बैठक होनी है जिसके लिए इलाके को सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। वन विभाग के सभागार में ऑडिटोरियम जैसी व्यवस्था की गई है ।
त्रिवेणी कैनाल का निरीक्षण
जानकारी के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे कैबिनेट शुरू होगी। मंत्री परिषद के सभी सदस्यों के साथ-साथ सचिव स्तर के भी सभी पदाधिकारी बाल्मीकि नगर पहुंच गए हैं। कोरोना काल के बाद राजधानी से बाहर होने वाली इस बैठक में क्या फैसला लिया जाएगा इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कैबिनेट खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री उस जमीन का जायजा लेंगे जिसे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। सीएम त्रिवेणी कैनाल का भी निरीक्षण करेंगे। त्रिवेणी कनाल में बोटिंग प्वाइंट बनाया जा रहा है ताकि बाल्मिकीनगर पहुंचने वाले पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन दिलाया जा सके। सीएम बोटिंग प्वाइंट का उद्घाटन भी कर सकते हैं।
वाल्मीकिनगर में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम
अभी तक निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम बाल्मीकि नगर के गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे और कल बुधवार को हुए मोतिहारी के लिए रवाना हो जाएंगे। मोतिहारी में मुख्यमंत्री समाज सुधार यात्रा रैली में भाग लेंगे। प्राप्त सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बेतिया पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से बाल्मीकि नगर जाएंगे।