Muzaffarpur में कोहरे ने लगा दी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, घंटो विलंब से पहुंची रही आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें

ठंड और कोहरे में बढ़ोतरी का असर ट्रेनों की रफ्तार पर हो रहा है। दर्जनों ट्रेनें प्रतिदिन घंटों विलंब से जंक्शन पहुंच रही हैं। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सोमवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंब से जंक्शन पहुंची। विलंब रहनेवाली ट्रेनों में नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दो घंटे, दरभंगा-पाटलिपुत्र एक घंटा, नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे, बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस दो घंटे, अवध असम एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से पहुंची। परिचालन विभाग की ओर से बताया गया कि कुहासे के कारण रफ्तार कम की गई है। इस कारण ट्रेन विलंब से पहुंच रही हैं।

 

शीतलहर से बचाव को प्रखंडों को राशि आवंटित

 

ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने शीतलहर से बचाव के लिए जिले को आठ लाख रुपये दिया है। डीएम प्रणव कुमार ने सभी सीओ को राशि का आवंटन कर दिया है। इसके तहत सबसे अधिक मुशहरी को दो लाख रुपये आवंटित किए गए। कुढऩीे को 50 हजार, मोतीपुर, पारू, औराई व सरैया को 40 हजार, साहेबगंज, सकरा, गायघाट, कटरा, मीनापुर व बोचहां को 30 हजार तथा मड़वन, बंदरा, कांटी व मुरौल को 20-20 हजार रुपये आवंटित किया गया है। डीएम ने सभी सीओ को आदेश दिया गया है कि राशि की निकासी जिस मद में की जा रही है, उसी मद में व्यय भी किया जाए। किसी भी स्थिति में राशि का विचलन नहीं किया जाएगा।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *