नीतीश कुमार ने महिलाओं से कहा-जो भी शराब पीते हैं, उनको घेरकर खूब नारा लगाएं, पुलिस को सूचना दें

PATNA- शराब पीने वालों को घेरकर नारा लगाएं, पुलिस को बताएं : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खासकर महिलाओं से कहा-जो भी शराब पीते हैं, उनको घेरकर खूब नारा लगाएं और पुलिस को सूचना दें। जहां बैठें, लोगों को शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित करें।’ मुख्यमंत्री, बुधवार को मोतिहारी के गांधी मैदान में ‘समाज सुधार अभियान’ की शुरुआत कर रहे थे।

 

 

 

 

 

 

 

शराब, दहेज, बाल विवाह आदि के नुकसान की व्यापक चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘समाज सुधार के बिना विकास का कोई मतलब नहीं है। यह अभियान है, हर गांव-शहर में निरंतर चलेगा। मैं दहेज वाली शादी में नहीं जाऊंगा, आप सब भी न जाएं।

 

 

 

 

बाल विवाह से बेटियों की जिंदगी बर्बाद होती है। बेटा-बेटी में फर्क बहुत बेकार बात है। महिला सशक्तीकरण से ही समाज-देश पूर्णता में आगे बढ़ेगा।’ बाद में पूर्वी चम्पारण व पश्चिम चम्पारण जिले में ‘समाज सुधार अभियान’ की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा-”बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों की रोकथाम के वास्ते पंचायती राज व नगर निकाय के प्रतिनिधियों, आशा, आंगनबाड़ी सेविका तथा चौकीदारों को प्रशिक्षित किया जाए, जिम्मेदारी सौंपी जाए। यदि लोग दहेजमुक्त शादी में शामिल होने के लिए संकल्पित हो जाएं, तो यह कुप्रथा समाप्त हो जाएगी।

 

कोरोना काल में शादी समारोह की अनुमति लेने का जो फॉर्मेट है, उसमें यह भी कॉलम जोड़ा जाए कि ‘यह शादी दहेजमुक्त, बाल विवाह रहित औऱ नशामुक्त आयोजन है।’ तभी अनुमति दें।”

 

 

 

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *