एक दिन के लिए बदला गुवाहाटी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का रेल रूट, 25 काे पाटलिपुत्र नहीं, पटना रुकेगी

नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 25 काे पाटलिपुत्र नहीं, पटना जंक्शन पर रुकेगी : सोनपुर मंडल के कुरसेला अाैर कोसी ब्लाॅक हट में 24 से 28 दिसंबर तक नाॅन-इंटरलाॅकिंग कार्य के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ का आंशिक समापन व प्रारंभ किया गया है। 25 दिसंबर को 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर, पटना, मोकामा, किउल, मालदा टाउन के रास्ते जाएगी।

 

इस दिन यह ट्रेन पाटलिपुत्र के बदले पटना स्टेशन पर रुकेगी। 25 दिसंबर को 19601 उयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खगड़िया, मानसी, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार के रास्ते जाएगी। 25 दिसंबर को 22411 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस वाया कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मानसी के रास्ते जाएगी। 24 दिसंबर को 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस मोकामा, किउल, मालदा टाउन के रास्ते जाएगी। 26 दिसंबर को 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस मालदा टाउन, किउल, पटना, पाटलिपुत्र, परमानंदपुर के रास्ते जाएगी।

 

 

 

 

 

 

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

{15713 कटिहार-पटना एक्सप्रेस : 26 को

{15714 पटना-कटिहार एक्सप्रेस : 26 को

{15909 अवध आसाम एक्सप्रेस : 25 को

{15910 अवध आसाम एक्सप्रेस : 24 को

{28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस : 25 को

{28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस : 26 को

{15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस : 22 को

{15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस : 24 को

{15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस : 23 को

{15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस : 25 को

{13163 सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस : 25 को

{13164 सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस : 26 को

पटना-विलासपुर एक्स. 26 काे रद्द

 

 

उधर बिलासपुर मंडल में 24 से 30 दिसंबर तक नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण 24 दिसंबर को विलासपुर से खुलने वाली 22843 विलासपुर-पटना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा। इसी तरह 26 दिसंबर को पटना से खुलने वाली 22844 पटना-विलासपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।

 

 

 

 

 

Input : Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *