मुजफ्फरपुर ब्लास्ट की जांच के लिए Patna से आयेगी टीम, CM ने दिए उच्च स्तरीय जांच शुरू करने के आदेश

पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में नूडल फैक्ट्री के बॉयलर ब्लास्ट (Boiler Blast) में छह लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे (Compensation) का ऐलान किया है. इस घटना की जांच के लिए पटना से अधिकारियों की टीम मुजफ्फरपुर भेजी गयी है.

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की तरफ से सीएम नीतीश कुमार के बयान की प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. मैं मृतकों के परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. हादसे में मारे गए लोगों को चार-चार लाख की अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. पटना के अधिकारियों की टीम इस मामले में जांच के लिए जा रही है जो जांच कर इस बात का पता लगाएगी कि आखिर किन कारणों से इतना बड़ा हादसा हुआ. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस घटना में जिसकी भी जवाबदेही होगी उसे तय किया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह लगभग सवा नौ बजे बेला औद्योगिक इलाके में मोदी कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर में अचानक तेज धमाका हुआ. इस धमाके की गूंज पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. बॉयलर में ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी फैल गई और कई लोग इसकी चपेट में आ गए. धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्ट्री को भी नुकसान पहुंचा है और दोनों क्षतिग्रस्त हो गए.

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी (डीएम) प्रणव कुमार ने बताया कि बॉयलर में धमाके से फैक्ट्री ढह गई है, और आसपास की भी कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि अभी तक छह शवों को मलबे से बाहर निकाला गया है. वहीं, इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

 

Input: News18

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *