Muzaffarpur ब्लास्ट में घटनास्थल पर NDRF व SDRF की टीमें , युद्धस्तर पर जारी है Rescue ऑपरेशन

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में नूडल्स फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिसमें अब तक सात लोगों के मारे जाने की खबर है और कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. विस्फोट इतना भयानक था कि फैक्ट्री की छत उखड़ गई.

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अब एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने भी मोर्चा संभाला है.

नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण आसपास की कई फैक्ट्रियां भी प्रभावित हुई हैं वहीं इस पूरी घटना में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है अभी तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिसकी पुष्टि जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने की है.

इस घटना में सात लोगों की मौत हुई है और सात लोग माइनर रूप से घायल हैं जिनका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस वक्त एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डॉग स्क्वाड की टीम बचाव कार्य और जांच में लगी है. साथ ही 4 लाख के मुआवजे की घोषणा की जा चुकी है, इसके अतिरिक्त वर्कमैन कंपन्सेशन भी दिया जाता है.

प्रणव कुमार, जिलाधिकारी

विस्फोट के बाद आईजी गणेश कुमार के साथ-साथ पटना के कई विभाग के सचिव भी पहुंचे जिन्होंने मौके पर दौरा किया और घटना का जायजा लिया है.

बिहार के मंत्री रामसूरत राय ने कहा, “उच्च स्तरीय जांच की जाएगी, इसके बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि कारखाना रविवार को क्यों चालू था. मई में बॉयलर के संचालन के लिए एक सरकारी प्रमाण पत्र दिया गया था.”

फिलहाल घटना की जांच जारी है और घायलों का इलाज एसकेएमसीएच (SKMCH) अस्पताल में चल रहा है.

Input: the Quint Hindi

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *