मुजफ्फरपुर जिले में बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज टू में न्यूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर के फटने से पूरी फैक्ट्री क्षतिग्रस्त हो गई वहीं आसपास की कई फैक्ट्री भी पूरी तरीके से तहस-नहस हो गई. जिसमें कुल 7 लोगों की मौत की पुष्टि डीएम प्रणव कुमार ने की है वहीं 7 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है.
हादसे के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोग सुबह से लेकर शाम तक जुटे रहे. वहीं पूरे मामले को लेकर बिहार सरकार के कई मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही साथ कई वरीय अधिकारी भी पहुंचे. वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
वहीं रात तक अनुमंडल अधिकारी पूर्वी ज्ञान प्रकाश एवं मुशहरी अंचल अधिकारी लगातार घटनास्थल पर बने हुए हैं. सरकार द्वारा मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा की गई है इसमें से 2 मृतकों के आश्रितों को मुआवजा राशि दी जा चुकी है. मृतक विनोद राय की पत्नी रीता देवी को एवं मृतक संदीप कुमार की पत्नी रानी कुमारी को मुवावजा की राशि दे दी गई है.
वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि 7 लोगों की मौत हुई है जिसमें से तीन लोगों की पहचान हो गई है वहीं 2 लोगों के परिजनों को मुआवजे की राशि का भुगतान कर दिया गया है. साथ ही एक बेतिया के हैं जिनको जिलाधिकारी के माध्यम से अभिलेख लिखकर भुगतान किया जाएगा वहीं अन्य लोगों की पहचान भी कल सुबह तक कर ली जाएगी.
बतातें चलें कि मुजफ्फरपुर जिले के बेला औद्योगिक फेस टू में एक नूडल्स फैक्ट्री (Noodles Factory) में बॉयलर फटने से भीषण विस्फोट हुआ है. इस हादसे में अभी तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 7 लोग घायल हुए हैं जिसकी पुष्टि जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने की है.